आईपीएल 2024 में बुधवार (1 मई) को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। चेपक स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 62 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 29 रन बनाए। पंजाब के लिए हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिए। आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हुए। वह पहली बार इस सीजन आउट हुए। शिखर धवन इस मैच से भी बाहर।पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया। 163 रन के टारगेट को 17.5 ओवर में हासिल किया। जॉनी बेयरस्टो ने 46 रन बनाए। रिले रोसौव ने 43 रन बनाए। शशांक सिंह 25 और सैम करन 26 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर,रीचर्ड ग्लीसन और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया। पंजाब के 10 मैच में 8 अंक हो गए हैं। चेन्नई के 10 मैच में 10 अंक हैं। पंजाब की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। चेन्नई की टीम में 2 बदलाव हुए। मथिसा पथिराना और तुषार देशपांडे बाहर। शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन को मौका मिला।
पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम ने अब तक नौ मैच खेले हैं जिसमें से वह तीन में जीत हासिल करने में कामयाब रही है। छह अंकों के साथ यह टीम आठवें स्थान पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक खेले 9 मैच खेलें हैं जिसमें से उन्हें 5 में जीत मिली है। सीएसके की टीम अपने घर में बहुत मजबूत मानी जाती है और उनके पास अंकतालिका में स्थिति मजबूत करने का बड़ा मौका है।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रुसो।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अरावेल्ली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हांगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महीश तीक्षणा और समीर रिज्वी।
आईपीएल 2024 में आज 49वां मैच खेला जाएगा। यह मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मैच शाम सात बजे शुरू होगा
