आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले कुछ टीमों ने ट्रेड विंडो का फायदा उठाकर खिलाड़ियों की अदला-बदली की। चेन्नई सुपर किंग्स को भी इस ट्रेड विंडो में खिलाड़ी की तलाश लेकिन उनकी यह तलाश पूरी नहीं हुई। महेंद्र सिंह धोनी की टीम को अब ऑक्शन का इंतजार है।

रायुडू ने किया था संन्यास का ऐलान

आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंबाती रायडू ने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का एलान कर दिया था। फाइनल मुकाबले के शुरू होने से पहले रायुडू ने यह बता दिया था कि फाइनल मुकाबला उनका आखिरी मैच होगा। चेन्नई सुपर किंग्स को रायुडू के विकल्प की तलाश है।

ट्रेड विंडो में नहीं मिला विकल्प

सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथ ने कहा, ‘हम अंबाती रायुडू की रिप्लेस्टमेंट ढूंढ रहे थे लेकिन हमें कोई नहीं मिला। लेकिन यह ऐसा ही होता है। ऐसा नहीं है कि आपको ट्रेड के दौरान कोई खिलाड़ी मिलेगा ही। बीते 15 सालों में हमें ट्रेड में केवल एक ही खिलाड़ी मिला है जो कि रॉबिन उथप्पा हैं।’

हार्दिक पंड्या का हुआ ट्रेड

भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने 72 घंटे तक चले ‘ड्रामे’ के बाद रविवार को ‘आल कैश ट्रेड ऑफ’ (पूर्ण रूप से नकदी) सौदे के बाद मुंबई इंडियंस में वापसी की। गुजरात टाइटन्स के औपचारिक रूप से सौदा पूरा होने के बाद यह फैसला हुआ। मुंबई इंडियंस ने अपने आल राउंडर कैमरन ग्रीन को ‘ऑल कैश’ सौदे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को ट्रेड किया है। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ‘ट्रेडिंग’ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से सनराइजर्स हैदराबाद से जोड़ा गया है। सनराइजर्स ने उनके बदले मयंक डागर को आरसीबी को सौंपा है।