आईपीएल 2024 का लीग राउंड अब अपने आखिरी पड़ाव में है। हर मैच के साथ अंकतालिका की स्थिति बदलती जा रही है। राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर किसी भी टीम की प्लेऑफ की जगह पक्की नजर नहीं आ रही है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल से भरी हुई है। वह फिलहाल मझधार में फंसी हुई है। नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई के प्लेऑफ में जाने की संभावना अभी भी बची हुई है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं 5 मैच

चेन्नई सुपर किंग्स के 10 मैचों में 10 अंक हैं। टीम को फिलहाल चार और मैच खेलने हैं। उसे यह चार मैच पंजाब किंग्स, गुजरात, आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने हैं। आरसीबी , पंजाब और गुजरात अंकतालिका में उससे नीचे हैं लेकिन राजस्थान अंकतालिका में टॉप पर है। चेन्नई पंजाब के खिलाफ चेन्नई पिछला मुकाबला हारी थी, वहीं राजस्थान लीग में अब तक केवल दो ही मैच हारी है। यह मैच चेन्नई के लिए मुश्किल होंगे।

चेन्नई को जीतने होंगे कम से कम 3 मैच

टीम को अगर प्लेऑफ में जाना है तो उसके लिए सबसे सीधा रास्ता यही है कि वह अपने चारो मैच जीत जाए। इससे उसके 18 अंक हो जाएंगे। तीन मैच जीतने पर भी वह उसके 16 अंक होंगे और वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। चारों मुकाबले हारने की स्थिति में वह इस रेस से बाहर हो जाएगी। हालांकि अगर चेन्नई दो मैच जीत जाती है और दो मैच हार जाती है तो फैसला नेटरनरेट के आधार पर हो सकता है।

लखनऊ और हैदराबाद के मैच पर रखनी होगी नजर

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के छह-छह अंक हैं और चेन्नई सुपर किंग्स से आगे है। अगर चेन्नई अपने दो मैच गंवाती है तो उसे दुआ करनी होगी कि जब लखनऊ और हैदराबाद का सामना हो तो हैदराबाद की टीम जीते। हैदराबाद का नेटरनरेट चेन्नई से कम है। ऐसे में सामान अंक की स्थिति में चेन्नई क्वालिफाई कर जाएगा। हालांकि अगर हैदराबाद का सामना करने से पहले लखनऊ केकेआर को हरा देती हो यह स्थिति बदल जाएगी। फिर हैदराबाद की जीत भी चेन्नई को चौथे स्थान की गारंटी नहीं द पाएगी।