Can RCB play in playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में शनिवार (18 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच प्लेऑफ की रेस के हिसाब से काफी अहम मैच होगा। इस मैच पर बारिश का भी साया है। चेन्नई की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल एक जीत चाहिए। वहीं बेंगलुरु की टीम को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह इतने अंतर से मैच जीते कि उसका नेट रन रेट सुधर जाए। वह प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाए।

IPL RCB vs CSK Live Cricket Score: Watch Here

अगर मैच पूरा हुआ तो आरसीबी के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती नहीं होगी। हालांकि, बारिश उसका खेल बिगाड़ सकती है। मैच धुलने पर चेन्नई फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर ओवर्स कटे तो यह बेंगलुरु की मुसीबत ही बढ़ाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं। बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?

IPL 2024, RCB vs CSK Bengaluru Weather Report

20 ओवर के मैच के लिए गणित

अगर मैच पूरा होता है और आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है तो 200 रन का स्कोर बनाने पर कम से कम 18 रनों के अंतर से जीत हासिल करनी होगी। सीएसके को 182 या उससे कम पर रोकना होगा।

यदि आरसीबी चेज करती है और सीएसके 200 रन बनाती है, तो मेजबान टीम को 11 या अधिक गेंद शेष रहते हुए 201 रन तक पहुंचना होगा। यदि टीम 200 पहुंचने पर छक्का लगाती है और 8 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल करती है तो वह प्लेऑफ में होगी।

बारिश से मैच प्रभावित होने पर गणित

15 ओवर के मैच में 190 रन बनाने पर चेन्नई को 172 के स्कोर पर रोकना है। 190 का टारगेट मिलने पर 13.1 ओवर में चेज करना होगा।

10 ओवर के मैच में 140 रन बनाने पर चेन्नई को 122 के स्कोर पर रोकना होगा। 140 का टारगेट 8.1 ओवर में चेज करना होगा।

5 ओवर के मैच में 90 रन बनाने पर चेन्नई को 72 रन के स्कोर पर रोकना होगा। 90 रन का टारगेट मिले तो 3.1 ओवर में हासिल करना होगा।