IPL 2024 Auction: वनडे वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ शतक लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर आईपीएल 2024 की नीलामी में सबकी नजर टिकी हुई थी। ट्रेविस हेड का बेस प्राइस इस नीलामी में 2 करोड़ रुपये थे और उन्हें इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा। हेड को लेकर कुछ टीमों ने अपनी रुचि दिखाई, लेकिन आखिरकार हैदराबाद की टीम ने बाजी मारते हुए अपने अपने साथ 6.8 करोड़ रुपये देते हुए जोड़ लिया। इस सीजन में हेड अब हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

हेड का आईपीएल क्रिकेट करियर

ट्रेविस हेड ने आईपीएल नीलामी में 6 साल के बाद हिस्सा लिया था और इससे पहले वह इस लीग में 2016 और 2017 सीजन में खेल चुके हैं। इन दोनों सीजन में हेड आरसीबी टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह इस टीम के लिए ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे और इस टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। साल 2016 की बात करें तो हेड ने आरसीबी के लिए इस सीजन में 3 मैचों में 54 रन बनाए थे और बेस्ट स्कोर 37 रन था। वहीं 2017 में इस टीम के लिए खेले 7 मैचों में 151 रन बनाए थे और बेस्ट स्कोर नाबाद 75 रन रहा था। यह उनका आईपीएल में बेस्ट स्कोर भी है जबकि ओवर ऑल उन्होंने 10 मैचों में 205 रन बनाए हैं।

ट्रेविस हेड का टी20 करियर

सबसे पहले बात करते हैं हेड के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अब तक 23 मैचों की 22 पारियों में 554 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल हैं और बेस्ट स्कोर उनका 91 रन रहा है। वहीं हेड के टी20 क्रिकेट करियर का बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 107 मैचों में 2494 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक भी शामिल है। हेड का टी20 में बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा है। इन मैचों में उन्होंने 192 चौके और 105 छक्के लगाए हैं।