IPL 2024 Auction: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले युवा ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र को आईपीएल में बहुत ज्यादा दाम नहीं मिल पाया। रचिन रविंद्र ने इस नीलामी के लिए अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी थी और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने एक करोड़ 8 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

रचिन के रूप में सीएसके को एक शानदार बल्लेबाज मिला है जो हर परिस्थिति में खेल सकते हैं साथ ही कंडीशन के मुताबिक वह बल्लेबाजी करते हैं जो वह वनडे वर्ल्ड कप में दिखा भी चुके हैं साथ ही एमएस धोनी का साथ मिलने के बाद यह बल्लेबाज अन्य टीमों के लिए और भी घातक हो जाएगा।

23 साल के रचिन पहली बार आईपीएल में आएंगे नजर

23 साल के युवा किवी ओपनर बल्लेबाज पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे और वह भी चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम के लिए। रचिन रविंद्र को इस आईपीएल में चेन्नई ने जरूर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए ही खरीदा होगा और यह टीम हमेशा इस तरह से खिलाड़ियों को खरीदने में विश्वास रखती है जो भविष्य में बेहतर प्रदर्शन उनकी टीम के लिए कर सकता है। रचिन के पास भी एक शानदार मौका होगा कि वह एमएस धोनी की कप्तानी में काफी कुछ सीख सकते हैं जो उनके क्रिकेट करियर के लिए भी काफी अच्छा होगा।

रचिन रविंद्र का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा अगर किसी खिलाड़ी ने प्रभावित किया तो वह रचिन रविंद्र थे। वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे साथ ही वह ओवरऑल रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर रहे। उन्होंने इस सीजन में 10 मैचों में 64.22 की औसत के साथ 578 रन बनाए साथ ही 3 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाया। उनका बेस्ट स्कोर इस वर्ल्ड कप में नाबाद 123 रन था और उन्होंने 55 चौके व 17 छक्के भी जड़े। रचिन के टी20 क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 53 मैचों में 618 रन बनाए हैं और इसमें उनका बेस्ट स्कोर 67 रन रहा है और इसमें एक अर्धशतक शामिल है।