IPL 2024 Auction: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2024 की नीलामी में इतिहास रच दिया और वह अब तक सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इस नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को खरीदने में अपनी जान लगा दी और आखिरकार उन्हें 20 करोड़ 50 लाख रुपये देकर हासिल कर लिया। हालांकि आरीसीबी ने भी खूब जोर लगाया, लेकिन यह टीम अपने पर्स को देखते हुए हैदराबाद के सामने सरेंडर कर दिया।

पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे और वह शुरुआत में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन बाद में उनकी टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया और उन्हें केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। आईपीएल इतिहास में अब तक कमिंस और स्टार्क ही ऐसे दो प्लेयर हैं जिन्हें 20 करोड़ से ज्यादा के दाम पर टीमों ने खरीदा।

2020 में कमिंस थे सबसे महंगे

आईपीएल 2024 की नीलामी के शुरुआत में पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा था और ऐसा लगा कि वह अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए, लेकिन मिचेल स्टार्क ने उनका रिकॉर्ड कुछ समय के बाद ही तोड़ दिया। बेशकर इस सीजन में पैट कमिंस सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए, लेकिन साल 2020 में वह सबसे महंगे खिलाड़ी थे। इस सीजन में पैट कमिंस को केकेआर ने 15 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था।

कमिंस का आईपीएल में प्रदर्शन

पैट कमिंस आईपीएल 2022 में केकेआर टीम का हिस्सा था और उन्हें इस टीम ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया था। साल 2023 में वह आईपीएल में नहीं खेले थे, लेकिन इस बार वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद उनका डिमांड बढ़ गया और वह हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। कमिंस के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में 42 मैचों में 45 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट रहा है। कमिंस ने पहली बार आईपीएल में 2014 में खेला था और इस बार उन्हें सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था और उन्हें एक ही विकेट मिला था।