चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र ने शुक्रवार, 22 मार्च को आईपीएल 2024 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बाउंड्री लाइन के पास शानदार रिले कैच लपका। मामला बेंगलुरु की पारी के 12वें ओवर का है। मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी कर रहे थे। कोहली ने शॉर्ट डिलीवरी पर पुल-शॉट खेला, लेकिन वह बाउंड्री पार नहीं कर पाए। मिड विकेट पर तैनात रहाणे स्क्वायर-लेग क्षेत्र की ओर दौड़े और स्लाइड लगाते हुए कैच लिया।

रहाणे को जब यह एहसास हुआ कि वह बाउंड्री लाइन को छू जाएंगे। इससे पहले उन्होंने रचिन रविंद्र के पास गेंद को फेंक दिया। इससे बाउंड्री भी बच गई और विकेट भी मिल गया। कोहली को बेहतरीन शॉट के बाद भी निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा। रहाणे-रविंद्र के शानदार रिले कैच का नीचे वीडियो देख सकते हैं। कोहली ने 20 गेंद पर 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए।

मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई की वापसी कराई

चेपक स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाफ डुप्लेसिस ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 23 गेंद पर 8 चौके की मदद से 35 रन बनाए। इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई की वापसी कराई। उन्होंने 10 गेंद 6 रन देकर 4 विकेट झटक लिए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी 110 रन के अंदर आउट हो जाएगी।

अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने बेंगलुरु को संभाला

इसके बाद अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने बेंगलुरु को संभाला। दोनों ने 50 गेंद पर 95 रन की साझेदारी हुई थी। अनुज ने 25 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। चेन्नई ने समीर रिजवी और रचिन रविंद्र को डेब्यू का मौका दिया।