आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान को बदले जाने को लेकर हो रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में फ्रेंचाइजी के हेड कोच मार्क बाउचर ने रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। बाउचर ने बताया था कि रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जाना पूरी तरह से क्रिकेटिंग फैसला था। बाउचर के बयान पर फिर रितिका का जो रिएक्शन आया वह आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया।
आकाश चोपड़ा ने बताई हार्दिक की चिंता
बाउचर की टिप्पणी पर रितिका की प्रतिक्रिया को फैंस ने रोहित शर्मा का रिएक्शन माना था। अब इस पूरे घटनाक्रम के बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा है कि रितिका के रिएक्शन ने हार्दिक पंड्या की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि अब हार्दिक पर टीम के एकजुट करने का दबाव होगा। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए वीडियो में कहा है कि हार्दिक पर अब पांचों अंगुलियों को इकट्ठा कर मुट्ठी बनाने का दवाब होगा।
T20WC 2024 में कौन साबित होगा बेस्ट गेंदबाज, वर्नोन फिलैंडर ने लिया इस भारतीय का नाम
रितिका के बयान से चिंतिंत हूं- आकाश
आकाश चोपड़ा ने अपने वीडियो में कहा है, “मैं बाउचर का एक इंटरव्यू सुन रहा था जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने फ्रेंचाइजी के कप्तान बदलने की वजह के बारे में बताया, लेकिन बाउचर की टिप्पणी पर रितिका की प्रतिक्रिया ने चीजें खराब की हैं जो काफी वायरल हो रही है।” आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि मैं नहीं जानता कि उस बात में कितनी सच्चाई है, लेकिन रितिका के बयान से थोड़ा चिंतित हूं।

हार्दिक के लिए अब चीजें मुश्किल- आकाश
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि बाउचर के बयान पर रितिका की प्रतिक्रिया के बाद हार्दिक पंड्या के लिए चीजें थोड़ा मुश्किल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि अब हार्दिक पंड्या पर दबाव होगा कि वह पांचों अंगुलियों को इकट्ठा कर मुट्ठी कैसे बनाते हैं? उन पर इस बात का दबाव होगा कि वह टीम को किस दिशा में ले जाएंगे।