आईपीएल 2024 के शुरू होने की तारीख धीरे-धीरे नजदीक आती जा रही है और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी चर्चा का केंद्र बनते जा रहे हैं। चर्चा सबसे ज्यादा इस बात पर हो रही है कि क्या यह उनका आखिरी सीजन होगा या वह खेलना जारी रख सकते हैं।
5 बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी ने आईपीएल के 17वें सीजन के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है और उनके घुटनों का भी ऑपरेशन हो चुका था जिसकी वजह से वह पिछले सीजन में परेशान रहे थे। अब एमएस अपनी इस परेशानी से उबर चुके हैं और हाल ही में उनसे मुलाकात करने वाले पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने उनकी फिटनेस और क्या वह अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलेंगे इस पर टिप्पणी की।
बेहद फिट हैं एमएस धोनी
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए एमएश धोनी के महत्व और उनकी लोकप्रियता के बारे में भी बात की। क्या एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा इस पर इरफान ने जोर देते हुए कहा कि निश्चित रूप से नहीं। उन्होंने कहा कि मैं लगभग एक महीने पहले धोनी से मिला था और अब उनके बाल लंबे थे, वह अपने बाल बढ़ा रहे हैं। वह पुराने दिनों में वापस आ रहे हैं और बेहद फिट दिख रहे हैं। एक ऐसा व्यक्ति जो 40 साल की उम्र को पार कर चुका है और अभी भी फिट दिख रहा है तो मैं वास्तव में उनके लिए, उनकी फ्रेंचाइजी के लिए और सभी फैंस के लिए उम्मीद करता हूं कि वह खेलना जारी रखेंगे।
इरफान पठान ने जिक्र किया कि मैंने कहा था कि…भले ही एमएस धोनी एक पैर पर खेलते हों, फिर भी लोग उन्हें खेलते देखना पसंद करेंगे। साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप विनर टीम का हिस्सा रह चुके इरफान ने कहा कि एमएस धोनी अगर आईपीएल से संन्यास भी ले लेते हैं तो भी सीएसके के साथ उनका जुड़ाव जारी रहेगा। आपको बता दें कि एमएस धोनी सीएसके के साथ साल 2008 से जुड़े हुए हैं और चेन्नई के क्रिकेट फैंस उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। वहीं उन्होंने पिछले सीजन में अपनी इंजरी को झेलते हुए भी सीएसके को पांचवी बार चैंपियन बनाया था।