राहुल साधु
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शनिवार को ईडेन गार्डेंस में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के दौरान अपने बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी लाइनअप में तीसरे नंबर पर भेजा। हालांकि, टीम की यह चाल फेल रही और ठाकुर अपना खाता खोलने में विफल रहे। शार्दुल बल्लेबाजी के लिए क्यों ऊपर आए, इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि उन्होंने मैच में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की।
कोलकाता के गेंदबाज गुजरात की पारी के अंत में प्रति ओवर 10-12 रन दे रहे थे। इसके बाद भी 31 साल के ऑलराउंडर शार्दुल को गेंदबाजी नहीं दी गई। उनके साथी खिलाड़ी भी इस बात से अनजान थे कि वह गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं? यह बात भी स्वीकारी कि चोट इसकी वजह नहीं है। मैच के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकते।
गुरबाज ने शार्दुल को लेकर सवाल का क्या जवाब दिया
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 39 गेंद पर 81 रन की पारी खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज ने शार्दुल ठाकुर को लेकर सवाल पर कहा, “मैं इस पर न तो कोई जवाब दे सकता हूं और न ही कुछ कह सकता हूं। कोच और टीम मैनेजमेंट मुझसे बेहतर इसके बारे में जानते हैं। यह एक विशेष योजना हो सकती है, जिस पर उन्होंने खेल से पहले चर्चा की हो। हो सकता है कि शार्दुल को टॉप ऑर्डर में खेलना पसंद हो। यह प्रबंधन का फैसला था।”
क्या शार्दुल की फिटनेस चिंता का विषय?
गुरबाज से जब पूछा गया कि क्या शार्दुल की फिटनेस चिंता का विषय है? उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ” नहीं, यदि आप फिट नहीं हैं, तो आप नहीं खेलेंगे। हो सकता है कि टीम को उन्हें गेंदबाजी करने की जरूरत न हो। कप्तान इसके बारे में बेहतर जानते हैं।” ठाकुर ने तब भी गेंदबाजी नहीं की जब केकेआर ने अंतिम चार ओवरों में 69 रन दिए।
केकेआर को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा
जीत के लिए 180 रनों का पीछा करते हुए, 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 111/3 था और केकेआर टीम मैच में थी। इसके बाद डेविड मिलर और विजय शंकर ने छक्कों और चौकों की बरसात कर दी। मिलर ने युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा को निशाना बनाया और एक ओवर में 18 रन बटोरे। केकेआर को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई।
