इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में लगातार दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर पृथ्वी शॉ सस्ते में आउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग उनपर भड़क गए। उन्होंने शॉ को शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ का उदाहरण देते हुए गलतियों से सीख लेने की सलाह दी। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में मोहम्मद शमी ने शॉर्ट गेंद की और पॉथ्वी ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया और मिड ऑन पर अल्जारी जोसेफ को कैच दे बैठे।
इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने पृथ्वी शॉ को लेकर कहा, “वह कई बार इस तरह के शॉट खेलकर आउट हुए हैं… लेकिन उन्हें भी अपनी गलतियों से सीखना चाहिए, है की नहीं? शुभमन गिल को देखिए, जिन्होंने उनके साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला और अब भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 खेल रहे हैं, लेकिन शॉ अभी भी आईपीएल में संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें इस आईपीएल प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक फायदा उठाना है और रन बनाने हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के एक सीजन में 600 रन बनाए। शुभमन गिल ने भी ताबड़तोड़ रन बनाए। इसलिए शॉ को भी आईपीएल में लगातार रन बनाना होगा।”
सुनील गावस्कर ने बताई पृथ्वी शॉ की खामी
पृथ्वी शॉ जब आउट हुए तब लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने तुरंत शॉ की टेक्निक में खामी बताई। उन्होंने कहा, “एक बार फिर बैकफुट बिल्कुल भी नहीं हिला।” शॉ का बैकफुट कभी भी आगे या पीछे की ओर नहीं चलता। इसके अलावा शॉट खेलने के लिए वेट शिफ्ट भी नहीं होता।
पृथ्वी शॉ दो मैच में केवल 17 रन बना पाए हैं
पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG )के मैच में 9 गेंद पर 12 रन बनाए थे। मार्क वुड ने उन्हें बोल्ड कर दिया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शॉ को मोहम्मद शमी ने 7 गेंद पर 5 रन बनाने के बाद पवेलियन भेजा। दिल्ली कैपिटल्स को अगला मैच राजस्थान रॉयल्स से गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में शनिवार 8 अप्रैल को खेलना है। इस मैच में डेविड वार्नर की अगुआई वाली टीम शॉ से अच्छी शुरुआत और बड़ी पारी की उम्मीद करेगी।