IPL 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम में केन विलियमसन का रिप्लेसमेंट बनकर आए दासुन शनाका ने अभी तक अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी और अपने फैंस को निराश ही किया है। शनाका ने अभी 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 26 रन बनाए हैं। शनाका के इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जमकर भड़के। सहवाग ने कहा है कि यह श्रीलंकाई खिलाड़ी इस सीजन में अभी तक उम्मीदों पर 1 प्रतिशत भी खरा नहीं उतरा है।
शनाका पर जमकर बरसे सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने क्वालिफायर 2 से पहले क्रिकबज से बात करते हुए कहा है, “मैं दासुन शनाका की गेंदबाजी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बहुत निराश किया है। उनकी जगह गुजरात की टीम ओडियन स्मिथ और अल्जारी जोसेफ को खिला सकती थी। शनाका का फॉर्म निराशाजनक रहा है, हमें उनसे बहुत उम्मीदें थी, लेकिन वह उम्मीदों पर 1 प्रतिशत भी खरा नहीं उतरे हैं।”
शनाका की जगह अभिनव मनोहर को खिलाएं- सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने शनाका की फॉर्म को लेकर आगे कहा कि गुजरात को प्लेइंग इलेवन में शनाका की जगह अभिनव मनोहर को खिलाना चाहिए, क्योंकि वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो पावर हिटिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि दासुन शनाका को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन इस खिलाड़ी ने अभी तक खेले 3 मैचों में 9,0 और 17 रन की पारी खेली है।
मिनी ऑक्शन में नहीं बिके थे शनाका
बता दें कि दासुन शनाका मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। दिसंबर 2022 में आयोजित हुई मिनी ऑक्शन से ठीक पहले दासुन शनाका ने टीम इंडिया के खिलाफ टी20 मैच में 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत श्रीलंका ने मैच भी जीता था। शनाका ने इस मैच में 22 गेंदों में 56 रन ठोक दिए थे और 20 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था। इस पारी के बाद शनाका श्रीलंका की ओर से सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बने थे।