Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस पूरी दुनिया में है. क्रिकेट खेलने वाले हर देश में उनकी बल्लेबाजी पसंद करने वाले लोग शामिल हैं. कोहली ने अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत से ये प्यार पाया है. कोहली के एक अंदर एक चीज जो सालों से नहीं बदली वो है इस खेल के लिए उनका जुनून और मैदान पर उनका अग्रेशन. भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने हाल ही में ऐसा ही आईपीएल का एक किस्सा बताया जब उन्हें एहसास हो गया था कोहली बेहद ही खास खिलाड़ी हैं.

कैफ को याद आया पुराना किस्सा

गुरुवार को आरसीबी का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से था. कोहली इस मुकाबले में सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. अपना विकेट गंवाने पर आरसीबी का ये पूर्व कप्तान काफी नाराज था. कोहली को नाराज देखते हुए कमेंट्री कर रहे कैफ को सालों पुराना किस्सा याद आया जब कोहली ने ऐसे ही आउट होने के बाद जबरदस्त वापसी की थी.

कोहली ने कैफ के सामने फेंका था बल्ला

कैफ ने कहा, ‘एक बार पहले ही ऐसा भी हुआ था जब विराट कोहली ठीक इसी तरह आउट हुए थे जैसे आज (गुरुवार को केकेआर के खिलाफ) हुए थे. जब वो आ रहे मैं एकदम उनके बगल में बैठा था. कोहली को देखकर मुझे लग रहा था कि वो गुस्से में अपना बल्ला जरूर फेंकेंगे, और ऐसा ही हुआ. जैसे ही वो आए उन्होंने बल्ला फेंका, पैड हटाया, मैं उसके पास बैठा था, वो मेरे पास आया और कहा कि अगली बार वो बड़ी पारी खेलेगा और उसने ठीक ऐसा ही किया.”

कोहली के मुरीद हुए कैफ

कैफ ने आगे बताया कि ‘कोहली ने अगली पारी में नाबाद 72 रन बनाए. कोहली खराब तरीके से आउट हुए थे लेकिन अगले मैच में वो उसे भूल गया और 72 रन बनाए. तब मुझे अहसास हुआ कि यह खिलाड़ी खास है.’ विराट कोहली बीते तीन सालों से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन अब उन्होंने अच्छी वापसी कर ली है.