मॉडर्न डे क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) पूरे वर्ल्ड में जितना अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं उतना ही प्रसिद्ध वो मैदान पर अपनी आक्रामकता को लेकर हैं। विराट कोहली की निरंतरता साथ ही वो जिस तरह से खेल को आगे लेकर जाते हैं यही वो सबसे बड़ी वजह से है कि वो सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं।

विराट कोहली जब कप्तान थे तब भी और अब वो बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेलते हैं तब भी उनकी आक्रामकता में किसी भी तरह की कमी देखने को नहीं मिलती है और विरोधी टीम के प्रति अपनी भावना को दिखाने से कभी पीछे नहीं हटते हैं खासतौर पर तब जब उनकी टीम थोड़ी विषम परिस्थिति में होती है।

शारिरिक रूप से नहीं लड़ना चाहते विराट कोहली</strong>

विराट कोहली अपनी आक्रामकता के लिए सच कहा जाए तो बदनाम रहे हैं और मैदान पर ऐसे कई मोमेंट रहे हैं जिन्हें शायद ही भूला जा सकता है। वो दर्शकों को कभी मिडिल फिंगर दिखाते हुए नजर आए तो कभी विराधी खिलाड़ियों साथ ही अंपायरों के साथ तीखी बहस करते हुए भी देखे गए। मैदान पर उनके मुंह से गाली निकलना तो आम बात रही है, लेकिन वो कभी भी किसी के साथ शारिरिक रूप से भिड़ते हुए नहीं देखे गए। अब अपनी आक्रमकता को लेकर विराट कोहली ने खुलासा किया कि वो बेशक मौखिक रूप से कुछ भी कहें, लेकिन कभी भी शारीरिक रूप से लड़ाई में नहीं पड़ेंगे।

अगर मैं लड़ा तो मार दिया जाऊंगा

विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को शो राइजिंग फ्रॉम द एशेज पर कोहली ने कहा कि फिजिकल होने के तो चांस ही नहीं है। कोई मुझे मार के निकल जाएगा और मैं तो मर जाऊंगा, लेकिन उसे तो पता भी नहीं लगेगा कि मेरे साथ क्या हुआ। इसके बाद इस शो को होस्ट कर रहे जतिन सप्रू ने इस बात के बाद कहा कि आपको बता है इसका फॉलोअप सवाल क्या होगा, तो विराट कोहली ने तुरंत कहा कि मुंह से कुछ भी बुलवाओ, लेकिन मैं फिजिकल लड़ाई नहीं करता। उन्होंने ये भी कहा कि वो मैदान पर केवल मुंह से ही लड़ाई कर सकते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि अंत में अंपायर दोनों को अलग कर देंगे और आगे वो विवाद नहीं बढ़ पाएगा।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats