Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट, अपनी पसंद-नापसंद साथ ही आईपीएल को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कई मजेदार खुलासे किए। विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू को इंडियन प्रीमियर लीग का ऑल टाइम मोस्ट अंडररेटेड खिलाड़ी करार दिया। अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) सीएसके (CSK) टीम का हिस्सा हैं और इस बार भी एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई के लिए खेल रहे हैं।

मलिंगा और एबी को कोहली ने बताया आईपीएल का ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर

विराट कोहली ने जियो सिनेमा पर दिए अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि टी20 क्रिकेट में उन्हें पुल शॉट लगाना सबसे ज्यादा पंसद है तो वहीं उन्होंने इस लीग का ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ी एमएस धोनी या फिर रोहित शर्मा (दोनों आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं) को नहीं बल्कि पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा को करार दिया। एबी डिविलियर्स ने काफी वक्त तक आईपीएल में आरसीबी के लिए खेला तो वहीं लसिथ मलिंगा ने काफी लंबे वक्त तक मुंबई इंडियंस टीम का साथ निभाया था।

सिल्वर स्क्रीन पर खुद अपना किरदार निभाना चाहते हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने शेन वॉटसन को आईपीएल इतिहास का सबसे बेस्ट ऑलराउंडर करार दिया तो वहीं जब उनसे पूछा गया कि कोई पूर्व क्रिकेटर जिन्हें वो आईपीएल का हिस्सा बनते देखना चाहेंगे तो उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का नाम लिया। कोहली से पूछा गया कि आप किसी फिल्म में खुद का किरदार निभाने के लिए किसे कास्ट करेंगे तो उन्होंने (मुस्कुराते हुए) अपना नाम लिया। यानी अगर कोहली पर बॉयोपिक बने तो वो चाहते हैं कि खुद का किरदार सिल्वर स्क्रीन पर वो खुद ही प्ले करें।

सीएसके के खिलाफ मैच खेलना सबसे ज्यादा है पसंद

विराट कोहली ने बताया कि उन्हें सीएसके के खिलाफ मैच खेलना सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि इस टीम का फैन बेस गजब का है और इस टीम के खिलाफ खेलना हमेशा ही रोमांचकारी रहता है। उन्होंने बताया कि आईपीएल में उनका अब तक का बेस्ट मोमेंट साल 2016 में आया था जब उनकी टीम (आरसीबी) ने दिल्ली के खिलाफ मैच जीतकर क्वालीफाई किया था। उन्होंने टी20 क्रिकेट में सुनील नरेन से बेहतर स्पिनर राशिद खान को करार दिया। कोहली से पूछा गया कि तीन ऐसे नॉन क्रिकेटर जिन्हें आप डिनर पर बुलाना चाहेंगे तो उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, रोजर फेडरर और माइकल जॉर्डन का नाम लिया।

धोनी से क्या मांगना, उधार लेना और चुराना चाहते हैं विराट कोहली

कोहली से पूछा गया कि आप एमएस धोनी (MS Dhoni) गना चाहते हैं। वहीं धोनी से क्या उधार लेना चाहते हैं कोहली तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो धोनी के Calves (पिंडली) मांगना चाहते हैं साथ ही वो धोनी से क्या चुराना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वो माही का मानसिक संतुलन चुराना चाहेंगे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats