Virat Kohli vs Naveen ul Haq: आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी जिताने का विराट कोहली का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है। टीम 16वें सीजन में भी यह इंतजार खत्म नहीं कर पाई। रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद टीम का आईपीएल 2023 में सफर खत्म हो गया। कोहली इस हार से काफी निराश दिखाई दिए। उनके शतक की खुशी पर भी पानी फिर गया।

विराट कोहली के दर्द पर नवीन उल हक ने छिड़का नमक

विराट कोहली के इस जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक ने । लखनऊ सुपर जायंट्स के इस खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते एक तरह से आरसीबी की हार पर तंज कसा। जैसे ही आरसीबी मैच हारी नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की जिसमें एक शख्स हंसता हुआ नजर आ रहा था।

नवीन उल हक ने आरसीबी के हारते ही शेयर की स्टोरी

नवीन ने साफ तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन बीते दिनों की घटनाओं को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि स्टोरी विराट कोहली के दर्द को लेकर ही थी। इससे पहले भी नवीन आरसीबी के मैचों को लेकर बिना कुछ साफ तौर पर कहे स्टोरी लगा चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में नवीन ने आरसीबी की हार का मजा लेने का मौका नहीं छोड़ा।

नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच हुई थी बहस

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच लड़ाई की शुरुआत हुई थी। जब नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे तब विराट कोहली के साथ उनकी बहस हो गई थी। मैच के बाद जब दोनों हाथ मिलाने के लिए आमने-सामने आए तब भी दोनों की लड़ाई हो गई। नवीन उल हक ने विराट कोहली का हाथ छिड़क दिया था जिससे भारतीय बल्लेबाज काफी नाराज हो गया था। इसके बाद गौतम गंभीर भी इस लड़ाई का हिस्सा बन गईं और विराट कोहली से बहस की।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats