इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम उतरेगी तो मनोबल काफी ऊपर होगा। टीम पिछले दो मैच है अजेय है। वहीं नितीश राणा की अगुआई वाली कोलकाता की टीम पिछले 4 मैच से हार का सामना कर रही है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस मैच से पहले विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के बीच नेट्स में जंग देखने को मिली।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें विराट कोहली और मोहम्मद सिराज नेट्स पर पसीना बहाते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कितना जोर लगा रहे हैं। सिराज ने शुरुआत में दो बार कोहली को बीट किया। इसके बाद कोहली ने लेग स्टंप का गार्ड लिया और एक के बाद एक शानदार शॉट्स लगाए। कुछ शॉट्स देखकर सिराज भी चकित रह गए। इनमें से एक लॉफ्टेड ड्राइव था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Royal Challengers Bangalore Team 2023 Players List
Kolkata Knight Riders Team 2023 Players List

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी टॉप 3 पर निर्भर

बता दें कि आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी टॉप 3 विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल पर कुछ ज्यादा निर्भर दिखाई दे रही है। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अबतक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह पर्पल कैप की रेस में भी हैं।

ऑरेंज कैप फाफ डुप्लेसिस के पास

ऑरेंज कैप फिलहाल फाफ डुप्लेसिस के पास है। उन्होंने 7 मैच में 67.50 के औसत से 405 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने 7 मैच में 46.50 के औसत से 279 रन बनाए। पिछले मैच में वह गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे थे। मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 7 मैच में 13 विकेट लिए हैं। शीर्ष पर राशिद खान हैं। उन्होंने 14 विकेट लिए हैं।