Virat Kohli vs Naveen ul Haq: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा बल्ले से तो आग बरसाते ही हैं लेकिन जब बात आए स्लेजिंग की या विरोधी टीम को परेशान करने की तो वहां भी कोहली पीछे नहीं रहते। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली की अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक से बहस हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों के बीच नई जंग शुरू हो गई।

कोहली ने नवीन उल हक को दिखाया जूता

दरअसल, मैच के दौरान जब नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनकी कोहली से बहस हुई थी। अंपायर ने दोनों को अलग किया था। विराट ने तभी अपना पांव मोड़ा और जूते में से एक घास का तिनका निकाला। इसके बाद कोहली नवीन की तरफ देखकर जूते की ओर इशारा करते नजर आए। उन्होंने क्या कहा ये साफ नहीं है लेकिन कोहली की ये हरकत नवीन उल हक को भड़काने के लिए काफी थी।

नवीन ने विराट कोहली से नहीं की बात

मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल बाउंड्री के पास विराट कोहली को शांत करते दिखाई दिए. उसी समय नवीन उल हक वहां से गुजरे। राहुल ने इशारा करके नवीन को बुलाया लेकिन ये अफगानिस्तानी गेंदबाज गुस्से में आने से मना करके चला गया. ये लड़ाई यहीं नहीं रुकी।

नवीन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया संदेश

मंगलवार की सुबह नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी पर उन्होंने लिखा, ‘आप जिस चीज के हकदार होते हैं आपको वहीं मिलती है, ऐसा ही होना चाहिए और ऐसा ही हुआ।’ फैंस सोशल मीडिया पर यही अंदाजे लगा रहे हैं कि ये स्टोरी विराट कोहली के लिए है. नवीन से पहले कोहली ने भी इसी तरह की पोस्ट शेयर की थी।

विराट कोहली ने भी शेयर की स्टोरी

विराट कोहली ने इसके बाद इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी उसमें लिखा, ‘सब कुछ जो आप सुनते हैं वह राय होती है. वह तथ्य नहीं होता। जो भी हम देखते हैं वह नजरिया होता है, सच नहीं।’