RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 27वें मैच में आरसीबी की कप्तानी करने के लिए मैदान पर विराट कोहली उतरे। उन्होंने बतौर कप्तान टॉस तो गंवा दिया, लेकिन जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तब काफी अच्छी पारी खेली। बतौर स्टैंड-इन कप्तान उन्होंने टीम के लिए अर्धशतक लगाया और टीम के नियमित कप्तान फॉफ डुप्लेसि के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दी। डुप्लेसि ने भी बेहतरीन पारी खेली और शतक के करीब पहुंचकर आउट हुए।
आईपीएल में विराट कोहली ने पूरे किए 600 चौके
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में 600 चौके पूरे करने वाले ओवरऑल तीसरे बल्लेबाज बने तो वहीं ये कमाल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। इस लीग में उनसे पहले 600 चौके पूरे करने वाले बल्लेबाज शिखर धवन और डेविड वॉर्नर हैं। किंग कोहली ने इस लीग में अब तक 229 मैचों में 6903 रन बनाए हैं और इसमें 603 चौके और 229 छक्के शामिल हैं। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
शिखर धवन- 730 चौके
डेविड वॉर्नर- 608 चौके
विराट कोहली – 603 चौके
टी20 क्रिकेट में 6500 रन पूरे करने वाले पहले कप्तान बने विराट कोहली
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 6500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले कप्तान बने। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों पर एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 59 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी के दौरान ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। इस मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए।
विराट ने लगाया चौथा अर्धशतक
विराट कोहली के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी अच्छा बीत रहा है और अब तक खेले 6 पारियों में उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पिछले 6 मैचों में 82, 21, 61, 50, 6, 59 रन की पारी खेली है और रन बनाने के मामले में निरंतर रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने डुप्लेसि के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 137 रन बनाए। डुप्लेसि ने भी इस मैच में आरसीबी के लिए 5 छक्के व 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाए और 56 गेंदों का सामना किया। डुप्लेसि इस सीजन में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने साथ ही पिछले छह मैचों में वो भी 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। पिछले 6 पारियों में डुप्लेसि ने 73,23, 79, 22, 62, 84 रन की पारी खेली है।
