Virat Kohli vs Sandeep Sharma: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चाहे आईपीएल में खेलें या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके खेलने के अंदाज, उनके रिकॉर्ड, उनकी शानदार बल्लेबाजी में कोई अंतर नहीं होता। दोनों ही जगह वो एक ‘विराट’ खिलाड़ी माने जाते हैं। इस लीग सबसे ज्यादा रन वाले विराट ने यूं तो हर गेंदबाज की गेंदों को कूटा है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा के सामने उनके बल्ले को मानों सांप सूंग जाता है।

आईपीएल में विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड

विराट ने आईपीएल के 216 मैचों में 36।43 के औसत से 6411 रन बनाए हैं। उनके नाम पांच शतक और 42 अर्धशतक हैं लेकिन जब बात संदीप शर्मा की आती है तो कोहली के बल्ले से बड़ी मुश्किल से रन निकलते हैं। रविवार को एक बार फिर कोहली का सामना संदीप शर्मा से होगा। ऐसे में देखना होगा कि किया इस बार कोहली कुछ कमाल कर पाते हैं।

संदीप शर्मा के सामने बेबस नजर आते हैं विराट

कोहली ने इस लीग में संदीप शर्मा की 59 गेंदों का सामना किया है। इन 59 गेंदों में वो केवल 78 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान कोहली का औसत केवल 11।1 का रहा। संदीप ने सात बार कोहली को आउट किया है। इस लीग में कोहली के खिलाफ बहुत ही कम गेंदबाजों का रिकॉर्ड इतना शानदार हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए विराट कोहली का विकेट भी बहुत बहुत अहम होगा। ऐसे में विराट के सामने संदीप को अटैक पर लगाएंगे।

शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली

संदीप शर्मा के लिए विराट कोहली को आउट करना आसान नहीं होगा। उन्होंने अब तक छह मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं। मुंबई के खिलाफ इस सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए थे। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में भी शामिल हैं।