RCB vs SRH IPL 2023: आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला आरसीबी और हैदराबाद के बीच खेला गया और ये मैच फॉफ डुप्लेसिस की टीम के लिए बेहद अहम था। आरसीबी को प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी थी और विराट कोहली और डुप्लेसिस ने ऐसी बल्लेबाजी कर दी कि मैच पूरी तरफ से एकतरफा हो गया।
कोहली की शतकीय पारी के दम पर आरसीबी ने मैच को 8 विकेट से जीत लिया, लेकिन इस मैच की पहली पारी में हैदराबाद के कप्तान हेनरिक क्लासेन ने भी जबरदस्त पारी खेली और शतक लगाया। अब इस मैच में आरसीबी और हैदराबाद दोनों टीमों के खिलाड़ी कोहली और क्लासेन ने शतक जड़कर आईपीएल इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया।
कोहली और क्लासेन ने मिलकर रचा इतिहास
विराट कोहली ने इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ दूसरी पारी में 63 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने पहली पारी में आरसीबी के खिलाफ 51 गेंदो पर तूफानी 104 रन की इनिंग खेली। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मैच में दोनों टीमों की तरफ से शतक लगाया गया। इससे पहले आईपीएल के मैचों में दो शतक जरूर लगे थे, लेकिन ये एक ही टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा लगाया गया था।
साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाजों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने शतक लगाया था और इसके बाद साल 2019 में आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली थी, लेकिन साल 2023 में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों टीमों के एक-एक बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक लगाए।
आईपीएल के एक मैच में दो शतक
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (आरसीबी) बनाम जीएल, बैंगलोर, 2016
डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो (एसआरएच) बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2019
विराट कोहली (आरसीबी) और हेनरिक क्लासेन (एसआरएच), हैदराबाद, 2023