Urvashi Rautela: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भले ही इस बार आईपीएल में हिस्सा न ले रहे हो लेकिन वो फिर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में कप्तान को खास तरीके से याद किया तो अगले मुकाबले में खुद ऋषभ पंत स्टेडियम पहुंच गए. पंत जिस मैच में स्टेडियम में नजर आए उस मैच की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसका ताल्लुक बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तस्वीर

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान एक महिला फैन प्लेकार्ड लेकर पहुंची थी जिसपर लिखा था, ‘शुक्र है कि उवर्शी यहां नहीं है’. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. इस मैच के दौरान ऋषभ पंत भी स्टेडियम में मौजूद थे. जैसे ही उर्वशी को पंत की फैन की इस हरकत के बारे में पता चला वो भड़क गईं.

नाराज उर्वशी ने उठाया सवाल

उर्वशी ने बुधवार देर रात उसी लड़की की वायरल तस्वीर खुद शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने सवाल किया किया ऐसा क्यों? वो फैन की इस हरकत से काफी नाराज नजर आईं. कई लोग कमेंट करते हुए लिखा कि ऋषभ पंत मौजूद थे इसलिए उर्वशी का वहां न होना अच्छा रहा. वहीं कुछ ने उर्वशी को ऐसी बातों पर तवज्जो न देने की सलाह दी.

ये पहला मौका नहीं है जब उर्वशी का नाम इस तरह ऋषभ पंत के साथ जोड़ा गया है. बीते एक साल में कई मौकों पर सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें नजर आईं. खुद उर्वशी ने कई मौकों पर बिना नाम लिए पंत को लेकर तस्वीरें पोस्ट की जिसे लेकर फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया. जिस समय ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ तब भी उर्वशी ने इस स्टार खिलाड़ी के लिए दुआ की थी. हालांकि ऋषभ पंत ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा