भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शिखा पांडे अपने एक हालिया ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, शिखा पांडे ने 6 मई को दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के मैच के बाद एक ट्वीट किया था। उनके उस ट्वीट को मोहम्मद सिराज और फिल सॉल्ट के बीच हुई कहासुनी से जोड़कर देखा जाने लगा और ट्रोलर्स ने शिखा पांडे को आड़े हाथ ले लिया। हालांकि विवाद के बाद शिखा ने सफाई दी और कहा कि उनके ट्वीट का संबंध मोहम्मद सिराज से नहीं था।

क्या था शिखा पांडे के उस ट्वीट में?

आपको बता दें कि 6 मई को दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में मोहम्मद सिराज और फिल साल्ट के बीच तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली थी। फिल साल्ट ने सिराज के ओवर में लगातार दो छक्के और एक चौका जड़ दिया था, जिसके बाद सिराज और साल्ट एक-दूसरे से भिड़ गए थे। शिखा पांडे ने उसी दौरान एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा- “किसी को बुरा-भला कहने से मैच नहीं जीता जाता”

यूजर्स ने शिखा के ट्वीट को जोड़ लिया सिराज से

शिखा पांडे के इसी ट्वीट को यूजर्स ने सिराज और फिल साल्ट के बीच हुई कहासुनी से जोड़ दिया और शिखा पांडे को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने शिखा पांडे के इस ट्वीट को मोहम्मद सिराज पर हमले के तौर पर देखा। हालांकि शिखा ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा था। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ #JustSaying हैशटैग इस्तेमाल किया था।

शिखा ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद शिखा पांडे ने अन्य दो ट्वीट के जरिए अपनी सफाई दी और ट्रोलर्स का मुंह बंद कराया। शिखा ने अन्य दो ट्वीट्स में कहा कि उनकी पहली पोस्ट सिराज को लेकर बिल्कुल नहीं थी। शिखा ने कहा कि मैं हमेशा सिराज की गेंदबाजी को पसंद करती आई हूं, उन्होंने अभी तक अपने करियर जो कुछ हासिल किया है वह अविश्वसनीय, प्रेरणादायक और अतुलनीय है। मैं लोगों को कहना चाहती हूं कि मेरे बात को कहीं और ना लेकर जाएं। शिखा ने आखिर में कहा कि लोग बेवजह यह साबित करने में लगे हैं कि मैंने सिराज को लेकर गलत बोला है।