Trent Boult Catch: आईपीएल 2023 में अब तक फैंस ने कई शानदार कैच देखें होंगे। कभी कोई खिलाड़ी सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर कमाल दिखाता है तो कभी कोई एक हाथ से बल्लेबाज का काम खत्म कर देता है। सोशल मीडिया पर भी लगातार ऐसे ही कैच के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हालांकि रविवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में फैंस को बड़ा ही अनोखा कैच देखने को मिला जहां तीन खिलाड़ियों की कोशिश बेकार रही और चौथे ने अपनी समझदारी से विकेट लेने का मौका भुनाया।
साहा का कैच लेने के लिए भिड़े 3 खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच अहमदाबाद में खेला गया। गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले ही ओवर में काफी एक्शन देखने को मिला। पहला ओवर डाल रहे बोल्ट ने दूसरी गेंद पर चौका खाया। इसके बाद अगली गेंद ऋद्धिमान साहा के बल्ले के किनारे पर लगी. टाइमिंग सही नहीं रही और गेंद काफी ऊंची उठ गई। गेंद को उठता देख पॉइंट पर खड़े हेटमायर, मिड विकेट पर खड़े ध्रुव जुरेल और विकेटकीपर संजू सैमसन कैच लेने दौड़े।
ट्रेंट बोल्ट ने लपका कैच
ध्रुव जुरेल और हेटमायर आपस में टकरा गए जिसके कारण संजू सैमसन भी गेंद पकड़ नहीं पाए। टकराव के कारण गेंद उछल गई और पास ही खड़े ट्रेंट बोल्ट ने फुर्ती दिखाते हुए कैच लपक लिया। बोल्ट कैच लेकर हंस रहे थे लेकिन संजू सैमसन काफी नाराज दिखाई दे रहे थे। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों से पूछा कि वो क्या करना चाह रहे थे।
राजस्थान ने जीता मुकाबला
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए। टीम के लिए डेविड मिलर ने 46 और शुभमन गिल ने 45 रन बनाए। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर के दम पर आसानी से और लक्ष्य हासिल कर लिया।