ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन बार गोल्डन डक (पारी की पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट) आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर काफी बातें की जा रही है। सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जो लगातार तीन मैचों की सीरीज में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। हालांकि इस खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ की और कहा कि इस तरह का फेज हर खिलाड़ी के जीवन में आता है और सूर्यकुमार यादव काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। अब रोहित शर्मा के बाद आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी उनकी समर्थन में आ गए हैं और उनका मानना है कि सूर्यकुमार आईपीएल 2023 में बाउंस बैक करेंगे और जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से साथ बात करते हुए कहा कि ऐसा हर बल्लेबाज के साथ हुआ था। ये जानना काफी रोचक है कि जब अजित अगरकर ऑन-एयर थे जब सूर्यकुमार यादव तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए थे। अगरकर भी इस दौर से गुजरे हैं जहां पर वो डक पर आउट हुए थे। हर बल्लेबाज इससे गुजरता है और हर कोई सूर्यकुमार यादव के लिए बुरा महसूस कर रहा था क्योंकि उनके पास जिस तरह की प्रतिभा है वो सबको पता है। वैसे टी20 प्रारूप बिल्कुल अलग है और वो इस फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जब वो मुंबई इंडियंस टीम की जर्सी पहनते हैं तो वो एक अलग तरह के खिलाड़ी नजर आते हैं। वो ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले आत्वविश्वास हासिल कर लेेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि पिछले कुछ साल में उन्होंने इस फॉर्मेट में क्या कुछ किया है।

इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए भारत को नंबर चार के बल्लेबाज पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीठ की चोट से उबरने के बाद श्रेयस अय्यर इस स्थान पर खेल सकते हैं, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन को इस स्थान के लिए अन्य खिलाड़ियों की भी पहचान करनी होगी क्योंकि अगर किसी स्थिति में श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं हो सकें तो उस खिलाड़ी को मौका दिया जा सके। कार्तिक ने कहा कि श्रेयस अय्यर के फिट नहीं होने पर भारत को नंबर 4 के लिए उनके पास मौजूद विकल्पों के बारे में पता होना चाहिए। जिसके लिए उन्हें तैयार रहने की जरूरत है। अगर अय्यर फिट हैं, तो जाहिर है कि वह इस टीम में नंबर चार पर खेलने के हकदार हैं, लेकिन अगर वह नहीं हैं तो वे क्या करने जा रहे हैं और बल्लेबाजी क्रम कैसा होगा
ये बड़ा सवाल है।