पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 की मेजबानी अपने पास रखने का रास्ता खोज लिया है। इससे पहले बीसीसीआई ने साफ कर दिया था मैन इन ब्लू एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। हालांकि पाकिस्तान किसी भी कीमत पर एशिया कप की मेजबानी नहीं गंवाना चाहता है ऐसे में पीसीबी ने एक ऐसा उपाय खोजा है जिससे कि एशिया कप की मेजबानी उसके पास बनी रहे और भारत भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सके।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार भारत के मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड उन दावेदारों में से एक है जो भारत के मैचों की मेजबानी कर सकता है। इंग्लैंड के अलावा भारत के मैचों का आयोजन श्रीलंका, यूएई या ओमान में भी करवाया जा सकता है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दो बार भिड़ेंगे और दोनों मार्की मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें पहले ग्रुप में भारत और पाकिस्तान है जबकि तीसरी टीम वो होगी जो क्वालीफायर मुकाबलों के जरिए इसमें जगह बनाएगी तो वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है।
इस साल वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप टूर्नामेंट को भी 50-50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 13 दिनों में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे। दोनों ग्रुप में से टॉप दो टीमें सुपर चार में पहुंचेगी और इनमें से दो टीमें फाइनल में अपना जगह बनाएंगी। संभावना ये जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हो सकते हैं।
भारत ने 2018 में खेला गया पिछला 50 ओवर का एशिया कप जीता था। इस साल बीसीसीआई टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार था, लेकिन इसे संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था, लेकिन बीसीसीआइ के पास ही मेजबानी का अधिकार था। अब सबसे बड़ी बात ये है कि भारत ने पाकिस्तान जाने के इनकार कर दिया है तो पाकिस्तान की टीम इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने आती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होने वाला है। पीसीबी की तरफ से कहा गया था कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो हम भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे।