Suryakumar Yadav fined: आईपीएल 2023 के लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की। हालांकि रोहित शर्मा ने इस मैच में बल्लेबाजी की, लेकिन पेट में इंफैक्शन की वजह से वो पहली पारी में मैदान पर नहीं उतरे।

आईपीएल में ये पहला मौका था जब सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की। कमाल की बात ये रही कि उन्होंने मुंबई के लिए पहले मैच में कप्तानी की और टीम को जीत भी दिलाई, लेकिन उनकी ये खुशी तब काफूर हो गई जब उन्हें इस मैच में स्लो ओवर रेट के लिए फाइन कर दिया गया। वहीं पहली पारी में आपस में लड़ने वाले केकेआर के कप्तान नितीश राणा और मुंबई के ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन पर भी जुर्माना लगाया गया।

सूर्यकुमार यादव पर लगा 12 लाख रूपये का जुर्माना

सूर्यकुमार यादव पर इस मैच में स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उन्होंने तय समय में ओवर पूरे नहीं करवाए। इस मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और मुंबई ने पहले गेंदबाजी की थी, लेकिन मुंबई की टीम तय समय तक ओवर पूरे नहीं कर पाई और एक ओवर उस समय के बाद फेंका गया। एक ओवर तय समय के बाद फेंकने की वजह से ही उन्हें 12 लाख रुपये का फाइन किया गया। इस मैच में मुंबई की टीम को 5 विकेट से जीत मिली थी और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 43 रन की तेज पारी खेली थी।

नितीश राणा और ऋतिक शौकीन को भी किया गया फाइन

इस मैच की पहली पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन और नितीश राणा के बीच मैदान पर कुछ कहासुनी हुई और इसके लिए दोनों खिलाड़ियों को भी फाइन किया गया। केकेआर के कप्तान नितीश राणा को मैच फीस का 25 फीदसी फाइन किया गया जबकि ऋतिक शौकीन को इसके लिए मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना किया गया। इन दोनों को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इस मैच में नितीश राणा ने 5 रन की पारी खेली जबकि ऋतिक शौकीन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats