Hyderabad vs Bangalore, Hyderabad Weather Report: आईपीएल 2023 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाला है। हैदराबाद अंकतालिका की रेस में आखिरी स्थान पर है। उसने 12 मैचों में से केवल चार ही मैच जीते हैं। टीम खुद तो प्लेऑफ की रेस से बाहर है लेकिन उसके पास बाकी टीमों का काम खराब करने का मौका है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बचे हुए दोनों मैच करो या मरो की स्थिति का है ऐसे में वह अपनी जान लगाने को तैयार हैं।
हैदराबाद की पिच पर किसे मिलेगी मदद?
राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। हालांकि स्पिनर्स को भी यहां फायदा होता है। इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 70 मैच हुए हैं। इनमें से 31 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 158 है। इस पिच पर खेला गया पिछला मैच काफी हाईस्कोरिंग रहा था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 182 का स्कोर चेज
IPL 2023: पढ़ें सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
आरसीबी का पलड़ा पड़ता है भारी
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं। इन 22 मैचों में एसआरएच का पलड़ा भारी दिखता पड़ता है। 22 में से 12 मैच हैदराबाद ने जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं।
हैदराबाद का मौसम है साफ
हैदराबाद में इन दिनों मौसम साफ है। काफी दिन से बारिश नहीं हुई है। गुरुवार को भी यही संभावना है कि पूरे दिन मौसम साफ रहेगा। दिन का तापमान 27 डिग्री से लेकर 38 के बीच रह सकता है। यहां ह्यूमिडिटी से भी खिलाड़ियों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।