सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2023 के 58वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 47 रन बनाकर आउट हो गए। अपने अर्धशतक के इतने करीब आकर आउट होने के बाद क्लासेन बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए और पहली पारी के बाद उन्होंने अंपायरिंग को बेहद खराब करार दिया साथ ही भारतीय दर्शकों के व्यवहार को अभद्र बताया।
मैच के बाद क्लासेन ने कहा कि मैच के बीच में विकेट तेजी से बदला। इसमें स्पिन के साथ उछाल भी थी और क्रुणाल पांड्या ने मार्करम और फिलिप्स को आउट करके हमें मुश्किल में ला दिया। यहां पर हार्ड लेंथ गेंद को खेलना मुश्किल हो रहा था। हालांकि ये विकेट बुरा नहीं था, लेकिन काफी स्लो था। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं दर्शकों से बहुत निराश था और ये कुछ ऐसा था जो आप नहीं चाहते हैं। अंपायरिंग भी अच्छी नहीं थी और इसकी वजह से मोमेंटम टूट गया।
दरअसल क्लासेन पहली पारी का 19वां ओवर आवेश खान फेंक रहे थे। आवेश खान ने अब्दुल समद को जो तीसरी गेंद फेंकी थी वो कमर के ऊपर थी और इसके बाद लखनऊ ने इस बॉल को लेकर रिव्यू लिया, लेकिन तीसरे अंपायर ने इसे फेयर गेंद करार दिया और इसके बाद समद नाखुश दिखे थे। वहीं चौथी गेंद पर क्लासेन ने चौका लगाया और वो भी अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखे थे। इस मामले में दर्शक भी शामिल हो गए और उनकी तरफ से लखनऊ के डगआउट पर कुछ फेंका गया। रिपोर्ट के मुताबिक दर्शकों ने डग आउट पर नट-बोल्ट फेंके गए थे।
तब अंपायर डग-आउट के पास पहुंच गए और मामले को शांत करने की कोशिश की, यहां तक की पुलिस भी वहां पहुंच गई थी। उस दौरान लखनऊ के कोच एंडी फ्लावर ने फील्ड अंपायर से बात भी की। हालांकि मैदान पर डिकॉक और क्लासेन के बीच भी कुछ बातें हुई। इस मामले के शांत होने के बाद क्लासेन फिर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वो आवेश खान की गेंद पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हो गए।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |