IPL 2023 Records: आईपीएल 2023 के रोमांचक लीग राउंड का रविवार को अंत हो गया। लीग राउंड में 70 मैच खेले जाने थे और आखिरी मुकाबले में जाकर यह तय हुआ कि कौन सी टीमें प्लेऑफ की जंग में आमने-सामने होंगी। रविवार का दिन आईपीएल के इतिहास में भी दर्ज हो गया। रविवार को खेले गए दो मुकाबलों में शतकों के ऐसे रिकॉर्ड बने जो कि पहले किसी सीजन में नहीं बने थे।

पहली बार लगी शतकों की हैट्रिक

रविवार को एक ही दिन में तीन शतक लगे। दिन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के कैमरन ग्रीन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया। इसके बाद दिन के दूसरे मुकाबले में पहले आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शतक जमाया वहीं फिर गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली। लीग के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक ही दिन में तीन शतक लगे हो।

आईपीएल में लगे हैं 11 शतक

रविवार को लगी शतकों की हैट्रिक के साथ ही इस सीजन में शतकों की संख्या 11 तक पहुंच गई। यह पहला मौका है जब किसी सीजन में 8 से ज्यादा शतक लगे हों। इस सीजन में विराट कोहली और शुभमन गिल ने 2-2, हैरी ब्रूक, वेंकटेश अय्यर, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, प्रभसिमरन सिंह, ,हेनरिक क्लासेन, कैमरन ग्रीन ने 1-1 शतक लगाया है।

शुभमन गिल का भी कमाल जारी

गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल ने भी इस सीजन में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस सलामी बल्लेबाज ने 14 पारियों में 680 रन बनाए हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं। अपनी पिछली चार पारियों में से तीन पारियों में गिल ने 90+ का स्कोर खड़ा किया है। वह इस लीग में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट में नवंबर 2022 से अब तक 22 पारियों में गिल ने 4 शतक लगाए हैं। 24 साल की उम्र तक ये मुक़ाम हासिल करने वाले गिल, ग्लेन फ़िलिप्स के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats