Shubman gill sister Trolled: आईपीएल 2023 में रविवार को आरसीबी का सफर खत्म हो गया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार आरसीबी की हार ने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा दिया। विराट कोहली ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली लेकिन गुजरात ने उसपर पानी फेर दिया। आरसीबी की हार में गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का अहम रोल रहा। मैच के बाद आरसीबी की हार से परेशान फैंस ने गिल की बहन शहनील के इंस्टग्राम अकाउंट पर उन्हें अपशब्द लिखे।
गिल के शतक से जीता गुजरात टाइटंस
विराट कोहली के शतक के कारण आरसीबी ने 197 रन बनाए थे। गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के शतक के दम पर 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया। आरसीबी के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति का था जहां उसे हार नसीब हुई। फैंस ने गिल का गुस्सा उनकी बहन के अकाउंट पर निकाला।
फैंस ने गिल की बहन को दी गालियां
गिल की बहन शहनील ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। ट्रोलर्स ने तस्वीरों के कमेंट करते हुए कुछ ऐसी चीजें लिखी जो यहां नहीं लिखी जा सकती। कई ट्रोलर्स ने रेप की धमकी तक दी। कुछ फैंस ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि यहां गिल को होना चाहिए था। इसके अलावा फैंस ने यह भी कहा कि गिल के कारण आरसीबी के फैंस का दिल टूट गया। जब ट्रोलिंग बहुत ज्यादा होने लगी तो कई फैंस शहनील के समर्थन में आए और ट्रोलर्स की क्लास लगाई।
फैंस ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास
एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ कोहली के फैंस गिल और उनकी बहन को गलत चीजे कह रहे हैं। ऐसे फैंस की नेगेटिविटी के कारण ही कोहली ट्रॉफी नहीं जीत रहा है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसे लोगों को जेल के अंदर होना चाहिए।’