Shubman Gill Century: गुजरात टाइटंस के युवा स्टार शुभमन गिल ने शुक्रवार को खेले गए सीजन के दूसरे क्वालिफायर में शतकीय पारी खेली। यह उनका इस सीजन में तीसरा शतक है। गिल के लिए यह साल बेहद खास रहा है। जनवरी से लेकर अब तक वह अलग-अलग फॉर्मेट में कुल मिलाकर 8 शतक लगा चुके हैं। गिल ने ऐसा क्या किया है कि वह फिलहाल रनमशीन बन गए हैं। इस सवाल का जवाब युवा बल्लेबाज ने खुद दिया।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 गेंदों में 129 रन मारने वाले गिल ने कहा कि पिछले साल वेस्टइंडीज के दौरे के दौरान ही उन्होंने अपने बल्लेबाजी का गियर बदलने का फैसला किया था। यहीं से उन्होंने कुछ अहम बदलाव किए जिसका असर अब दिख रहा है।
शुभमन गिल ने बल्लेबाजी में किए बदलाव
शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचाने के बाद कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हुई थी। इस सीरीज से पहले मैंने अपने खेल में कुछ तकनीकी बदलाव किए थे। मैंने कुछ एरिया पर काम किया। इसी का फायदा हुआ है।’ गिल ने अपनी शुक्रवार की पारी को आईपीएल की अपनी सबसे शानदार पारी बताया. उन्होंने कहा, ‘लोग आपसे उम्मीदें लगाए बैठे होते हैं। जब आप मैदान पर जाते हैं तो बस कुछ अच्छा करना चाहते हैं। यह आईपीएल की मेरी बेस्ट पारी थी।’
हार्दिक पंड्या ने शुभमन गिल की जमकर की तारीफ
टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी जमकर गिल की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘आज की पारी बेहतरीन में से एक थी, वह कभी हड़बड़ी में नहीं दिखे। ऐसा लगा कि कोई गेंद फेंक रहा है और वह मार रहा है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सुपरस्टार होगा। मेरी उनसे बातचीत होती है. हर कोई अपनी जिम्मेदारी लेता है। झे लगता है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के पीछे काफी मेहनत लगती है। मुझे लगता है कि वह जिस स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ चल रहे हैं वह शानदार है।’
‘