आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉस हार गए और उनकी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इस सीजन में सीएसके का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा। वहीं इस टीम ने आईपीएल में 25वीं बार 200 प्लस स्कोर बनाने में सफलता हासिल की। सीएसके को इस स्कोर तक पहुंचाने में इस टीम के बल्लेबाज शिवम दूबे और ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की पारी का बड़ा योगदान रहा।
शिवम दूबे ने लगाया 111 मीटर का छक्का
शिवम दूबे ने आरसीबी के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और 27 गेंदों पर 5 छक्के व 2 चौकों की मदद से 52 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 192.59 का रहा। शिवम दूसरे ने इनमें से एक छ्क्का 111 मीटर दूर मारा और गेंद स्टेडियम के बीचों बीच जाकर गिरी। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों पर पूरा किया और टीम के स्कोर को 200 पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
डेवोन कॉनवे ने तोड़ा अंबाती रायुडू का रिकॉर्ड
डेवोन कॉनवे ने इस मैच में आरसीबी के विरुद्ध काफी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 45 गेंदों पर 6 छक्के व 6 चौकों की मदद से 83 रन की बेहतरीन पारी खेली। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ये सीएसके के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर रहा। उन्होंने अंबाती रायुडू को पीछे छोड़ दिया जिनका इस मैदान पर बेस्ट स्कोर 82 रन था और दूसरे नंबर पर पहुंच गए। इस मैदान पर सीएसके की तरफ से बेस्ट स्कोर एमएस धोनी के नाम पर दर्ज है जिन्होंने नाबाद 84 रन बनाए थे।
चिन्नास्वामी में सीएसके प्लेयर द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर
84* – एमएस धोनी
83 – डेवोन कॉनवे
82 – अंबाती रायुडू
70* – एमएस धोनी
70* – एमएस धोनी
65 – एमएस धोनी
आईपीएल में सबसे ज्यादा 200 प्लस स्कोर सीएसके के नाम
आईपीएल में सीएसके ने 25वीं बार 200 प्लस का स्कोर बनाया और इस लीग में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस का स्कोर बनाने में ये टीम पहले नंबर पर है। वहीं आरसीबी ने अब तक 23 बार ऐसा कमाल किया है। इस मैच में अजिक्य रहाणे ने भी टीम के लिए अच्छा योगदान दिया और 20 गेंदों पर 2 छक्के व 3 चौकों की मदद से 37 रन बनाए जबकि कप्तान एमएस धोनी एक रन बनाकर नाबाद रहे।