Shikhar Dhawan on Punjab Kings: पंजाब किंग्स ने बुधवार तक खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा था लेकिन बीती रात दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार ने उसकी उम्मीदों को और बड़ा झटका दिया है। इस हार के साथ ही टीम की प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल हो गई है। टीम के कप्तान शिखर धवन ने इस हार का जिम्मेदार खुद को बताया और कहा कि उनका फैसला टीम को भारी पड़ा।

पंजाब के गेंदबाज नहीं ले पा रहे विकेट

शिखर धवन ने खराब गेंदबाजी को हार की वजह बताया। मैच के बाद धवन ने कहा, ‘यह निराशाजनक है. हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी नहीं की. जब गेंद स्विंग कर रही थी तब हमें विकेट हासिल करने चाहिए थे. यह करीबी मैच था पर अब आप कुछ नहीं कर सकते हैं.”

शिखर धवन ने मानी गलती

उन्होंने कहा ,‘जब तक लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहा था, हम मैच में बने हुए थे। लेकिन गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर स्पिनर से कराने का मेरा फैसला भी उलटा पड़ गया । उससे पहले पावरप्ले में तेज गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद नहीं डाली। हम हर पावरप्ले में हम 50- 60 रन दे रहे हैं और विकेट नहीं मिल रहे हैं । हमें पता था कि पहले दो तीन ओवर गेंद स्विंग करेगी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके ।’

पंजाब की खराब गेंदबाजी का दिल्ली ने पूरा फायदा उठाया। टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। कप्तान डेविड वॉर्नर से लेकर फिल साल्ट तक सभी बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की।

पंजाब की बल्लेबाजी रही खराब

पंजाब हार की बड़ी वजह उसकी बल्लेबाजी भी रही। कप्तान शिखर धवन बिना खाता खोले लौट गए। शाहरुख खान, जितेश शर्मा और सैम करन कुछ खास नहीं कर पाए। लिविंगस्टोन और तायडे ने आखिरी ओवर में कोशिश की लेकिन तब तक स्थिति हाथ से बाहर जा चुकी थी और टीम को हर ओवर में 17 रन चाहिए थे।