आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस वक्त शानदार लय में हैं। धवन ने पिछले दो मुकाबलों में लगातार दो अर्द्धशतक जड़े हैं। रविवार को उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 66 गेंदों में 99 रन की धुंआधार पारी खेली। हालांकि वो शतक से सिर्फ 1 रन दूर रह गए। धवन को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और पंजाब को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

धवन ने हर्षा भोगले के ट्वीट का दिया जवाब

मैच खत्म होने के बाद शिखर धवन ने प्रेजेंटेशन के दौरान कॉमेंटेटर हर्षा भोगले की एक टिप्पणी का जवाब दिया, जो उन्होंने धवन को लेकर ही कुछ दिन पहले की थी। आपको बता दें कि हर्षा भोगले ने 5 अप्रैल को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने धवन के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे। हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में कहा था, “शिखर धवन की पारी से सवाल उठेंगे कि क्या आपको इन परिस्थितियों में ‘एंकर बैटर’ की जरूरत है? आखिर में आप अपनी स्ट्राइक रेट को बढ़ा सकते थे।”

क्या कहा गब्बर ने?

हर्षा भोगले के इस ट्वीट पर शिखर धवन ने प्रेजेंटेशन के दौरान अपना रिएक्शन दिया। प्रेजेंटेशन के दौरान धवन के सामने हर्षा भोगले ही थे और गब्बर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आज आप मेरे स्ट्राइक रेट से खुश हैं, क्योंकि आपने कुछ ट्वीट किया था। मैं गुगली भी डाल सकता हूं। इस दौरान हर्षा भोगले ने भी इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा “मैं आपके स्ट्राइक रेट से काफी खुश हूं लेकिन वो एक अलग मुकाबला था और अलग परिस्थितियां थीं। मुझे खुशी है कि हम ये बातचीत कर रहे हैं।”

धवन की इस पारी को लेकर हर्षा ने किया था ट्वीट

आपको बता दें कि हर्षा भोगले ने 5 अप्रैल को धवन की जिस पारी को लेकर ट्वीट किया था वो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में खेली थी। धवन ने उस मैच में 153.57 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। धवन ने 56 गेंदों में 86 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए थे। धवन की इस पारी की बदौलत पंजाब ने राजस्थान को 198 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में राजस्थान की टीम लक्ष्य से सिर्फ 5 रन दूर रह गई थी।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats