आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स ने 200 रन का लक्ष्य दिया है। राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान 199 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। यशस्वी जयसवाल (60) और जोस बटलर (79) टॉप स्कोरर रहे। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत एकबार फिर खराब रही और पहले दो विकेट शून्य पर ही लग गए। ट्रेंट बोल्ट ने पहले पृथ्वी शॉ को 0 पर और फिर मनीष पांडे को 0 पर पवेलियन भेजने का काम किया।
संजू ने पकड़ा शानदार कैच
प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए गए पृथ्वी शॉ को वॉर्नर ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया था। पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन पहले दोनों मैचों में बेहद खराब रहा था। सबसे पहले लखनऊ के खिलाफ शॉ 9 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं गुजरात के खिलाफ ये खिलाड़ी 7 रन बनाकर लौट गया। इसी वजह से पृथ्वी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इसके बाद भी पृथ्वी का खराब फॉर्म जारी रहा। आज के मैच में पृथ्वी शॉ के विकेट का श्रेय गेंदबाज से ज्यादा विकेटकीपर संजू सैमसन को जाता है, क्योंकि उनके शानदार कैच की बदौलत ही पृथ्वी 0 पर आउट हुए।
बोल्ट ने एक ही ओवर में लिए दो लगातार विकेट
ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ कवर ड्राइव खेलने के लिए आगे गए तो गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर संजू सैमसन के दाईं तरफ गई। संजू ने एक गजब की डाइव लगाकर गेंद को एक हाथ से अपने दस्तानों में पकड़ लिया। आपको बता दें कि संजू सैमसन आज मैच में भले ही बल्ले से कमाल नहीं कर पाए हों, लेकिन विकेट के पीछे यह शानदार कैच पकड़कर उन्होंने उस कमी की भरपाई कर दी। ट्रेंट बोल्ट के इसी ओवर में पृथ्वी शॉ के अलावा मनीष पांडे का भी विकेट अगली ही गेंद पर आ गया। मनीष पांडे गोल्डन डक का शिकार होकर पवेलियन लौटे।