संजू सैमसन (Sanju Samson) बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वो शानदार विकेटकीपिंग भी करते हैं। आईपीएल 2023 (IPL 2023) में वो राजस्थान के कप्तान की भूमिका तो निभा ही रहे हैं इसके अलावा वो टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी व विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले पांच मैचों में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर है। संजू सैमसन ने अपनी टीम के लिए पांचवें लीग मैच में गुजरात के खिलाफ शानदार पारी खेली थी और उनकी टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली थी और इस पारी में उन्होंने 6 छक्के व 3 चौके भी लगाए थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए जीत का आधार तैयार किया था और बाद में हेटमायर ने नाबाद 56 रन की पारी खेलते हुए राजस्थान को जीत दिला दी। संजू सैमसन द्वारा खेली गई इस पारी के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उन्हें लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मैं संजू सैमसन को भारतीय टी20 टीम में खेलाना चाहूंगा।

हर्षा भोगले के इस ट्वीट ने भारतीय चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि संजू सैमसन को टीम इंडिया में कभी भी लगातार मौका नहीं मिलता है। आपको बता दें कि गुजरात के खिलाफ संजू सैमसन ने अपनी पारी 6 छक्के लगाए थे और इसमें उन्होंने राशिद खान की गेंद पर हैट्रिक छक्का भी लगाया था। उन्होंने इस मैच में 187.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए थे और इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया। हेटमायर को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats