Sanju Samson Fined: राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रोमांचक जीत हासिल की। टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम केवल 172 रन ही बना सकी। रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की तूफानी पारी बेकार चली गई। इस जीत के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को सजा मिली है।
संजू सैमसन पर लगा जुर्माना
संजू सैमसन चेन्नई के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके थे. वो लगातार दूसरी बार डक हुए लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने अच्छी रणनीति दिखाई और आखिरी गेंद पर जाकर मुकाबला जीता। इस जीत के बावजूद संजू सैमसन पर जुर्माना लगा है। चेन्नई में खेले गए इस मैच में समय पर ओवर पूरे न करने के कारण उनपर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है।
IPL ने जारी किया बयान
आईपीएल में धीमी ओवर गति फिर से बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है क्योंकि अधिकतर मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं। आईपीएल ने बयान में कहा,‘‘यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।’’
अंकतालिका में टॉप पर है राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय अंकतालिका के टॉप पर है। उसने अब तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे केवल एक ही हार मिली है। टीम को इकलौती हार दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी. लखनऊ के भी राजस्थान की तरह छह ही अंक है लेकिन संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम का नेट रनरेट उनसे बेहतर है। राजस्थान पिछले साल की उपविजेता है। फाइनल मुकाबले में उसे गुजरात टाइटंस के हाथों हार मिली थी।