इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के सैम करन ने कैप्टेंसी डेब्यू किया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में चोट के कारण शिखर धवन नहीं खेले, ऐसे में इस ऑलराउंडर को टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। करन ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट लिए और इतिहास रचा। हालांकि, वह हैट्रिक से चूक गए। आईपीएल में कप्तान के तौर पर पहले मैच में बतौर गेंदबाज यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

सैम करन ने लखनऊ के खिलाफ 3 विकेट लेकर दिग्गज सौरव गांगुली, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा। सौरव गांगुली ने आईपीएल के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 21 रन देकर 2 विकेट झटके थे। यह आईपीएल इतिहास का पहला मैच था। वहीं अनिल कुंबले ने साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के तौर पर पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 25 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं हरभजन सिंह ने साल 2008 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर आरसीबी के खिलाफ 36 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

सैम करन हैट्रिक से चूक गए

सैम करन ने लखनऊ के खिलाफ मार्क्स स्टोइनिस को 18वें ओवर में जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 11 गेंद पर 2 छक्के की मदद से 15 रन बनाए। उन्होंने आखिरी ओवर में कृष्णप्पा गौतम को 1 रन पर सिकंदर रजा के हाथों कैच कराया। इसी ओवर में अगली ही गेंद पर उन्होंने युद्धवीर सिंह चरक को शाहरुख खान के हाथों कैच कराया। बाउंड्री पर शाहरुख ने बेहतरीन कैच लपका। हालांकि, सैम करन हैट्रिक से चूक गए।

केएल राहुल के अर्धशतक से लखनऊ ने बनाया 159 का स्कोर

केएल राहुल की 56 गेंद पर 74 रन की पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। काइल मेयर्स ने 29 रन बनाए। पंजाब की ओर से सैम करन के अलावा कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिया। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार सिकंदर रजा ने 1-1 विकेट लिए।