आईपीएल 2023 का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है इसे लेकर खेल-प्रेमियों में क्रेज और भी ज्यादा देखा जा रहा है। कई बदले नियमों के साथ खेले जा रहे इस लीग के हरेक मैच में दर्शकों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को पसंद करने वालों में सामान्य लोग ही नहीं होते हैं बल्कि इसमें फिल्म स्टार्स भी शुमार हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फिल्मों को प्रमोट करने के लिए भी किया जाता है और इस तरह से मौकों पर उस फिल्म से जुड़े अभिनेता-अभिनेत्री कई तरह की बातें फैंस से साझा करते हुए देखे जाते हैं।

अब कुछ ऐसा ही हुआ जब हिन्दी फिल्मों के अभिनेता सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई, किसी की जान… का प्रमोशन करने के लिए आईपीएल के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। इस कड़ी में वो स्टारस्पोर्ट्स पर कुछ बच्चों के साथ नजर आए जिसमें वो उनसे मजेदार बातें कर रहे थे साथ ही साथ कई फनी चीजें भी करते हुए नजर आए। इसका जो वीडियो सामने आया है उसमें सलमान कुछ बच्चों के साथ हैं और इसकी शुरुआत एक बच्चा पुशअप के साथ करता है जिसे देखकर सब खूब हंसते हैं।

इसके बाद सलमान खान पूछते हैं कि नॉर्थ से एक लड़का साउथ आया चेन्नई का कैप्टन बनकर तो इसका जवाब एक बच्चे ने एमएस धोनी के रूप में दिया। जिसके बाद सलमान अपना रिएक्शन देते हुए बताते हैं कि धोनी उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं। यही नहीं सलमान धोनी के बारे में आगे कहते हैं कि इस बार भी वो सीएसके को स्पेशल बनाने जा रहे हैं। फिर सलमान कहते हैं कि एक कहानी सुनो की एक लड़का है जो सिर्फ अपने खेल पर फोकस करता है और वो सबसे फिटेस्ट क्रिकेटर बन गया है तो सारे बच्चे विराट कोहली का नाम लेते हैं और सलमान खान कहते हैं – ही बैक विथ द बैंग…। आपको बता दें कि विराट कोहली इस सीजन में काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं और आरसीबी के लिए बतौर ओपनर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats