इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के पहले क्वालिफार में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना गुजरात टाइटंस (GT)से होगा। मैच जीतने वाली टीम फाइनल में होगी। वहीं हारने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी। चेन्नई की टीम का गुजरात के खिलाफ रिकॉर्ड काफी खराब है। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम तीनों मैच जीती है।
हालांकि, गुजरात के खिलाफ चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड शानदार है। मोहम्मद शमी को छोड़ दें तो कोई गेंदबाज उन्हें परेशान नहीं करता। वहीं शिवम दुबे भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। स्पिनर्स के खिलाफ वह खूब छक्के लगाते हैं। उन्हें देखकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की याद आ जाती है। राशिद खान और नूर अहमद जैसे स्पिनर्स के खिलाफ प्रभावी साबित हो सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ के खिलाफ मोहम्मद शमी हो सकते हैं हथियार
ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात के खिलाफ तीन मैचों में 73,53, 92 रन की पारी खेली है। हालांकि, मोहम्मद शमी के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला है। उन्होंने उनके खिलाफ 59 गेंद पर 40 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी शमी के खिलाफ परेशान दिखते हैं। उन्होंने 8 गेंद में 2 बार उन्हें आउट किया है।
शिवम दुबे का स्पिनर्स के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के खिलाफ राशिद खान और नूर अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। राशिद ने जहां 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया था। वहीं नूर अहमद ने 4 ओवर में 39 देकर 2 विकेट लिया। अब शिवम दुबे के खिलाफ दोनों कैसे गेंदबाजी करते हैं यह देखने वाली बात होगी। शिवम ने इन सीजन स्पिनर्स की बखिया उधेड़ दी है। खास बात यह है कि उन्होंने फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ सिर्फ 3 चौके लगाए हैं और 20 छक्के जड़े हैं। 175.93 का स्ट्राइक रेट रहा है।