GT VS MI: शुक्रवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2023 में सफर खत्म हो गया। दूसरे क्वालिफआयर मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी को गुजरात टाइटंस से हार मिली जिससे उसका फाइनल में जाने का सपना टूट गया। मुंबई की हार में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का अहम रोल रहा था जिन्होंने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। जिस खिलाड़ी ने मुंबई को बाहर का रास्ता दिखाया, रोहित शर्मा उसकी के फॉर्म के लिए दुआ कर रहे हैं।

रोहित ने बताया हार का कारण

मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपनी टीम के बारे में बात की और कहा, ‘ हमें एक बड़ा लक्ष्य मिला था, शुभमन ने अच्छी बल्लेबाजी की। विकेट अच्छा था लेकिन हमने 25 रन ज्यादा दे दिए। जब हमने बल्लेबाजी की तो हम काफी पॉजिटिव थे हालांकि हम साझेदारी नहीं कर सके। ग्रीन और सूर्यकुमार ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फिर हम लय खो बैठे। हमने पावरप्ले में विकेट खोए और इतने बड़े चेज में ऐसा नहीं कर सकते।

गिल के फॉर्म पर रोहित ने दिया बयान

इसके बाद रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी के बारे में बात की और कहा, ‘इस जीत का श्रेय शुभमन को देना चाहिए, वह शानदार फॉर्म में है और मुझे उम्मीद है कि वह इसे जारी रखेगा।’ जैसे ही रोहित ने यह बयान दिया वह खुद हंसने लगे। गिल ने इस साल 5 महीने में 8 शतक लगाए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ओर था रोहित शर्मा का इशारा

रोहित शर्मा का इशारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए था। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं जबकि शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर उतरेंगे। इसी कारण रोहित चाहते हैं कि गिल का फॉर्म जारी रहे। भारत पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारा था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats