मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ तबीयत खराब होने की वजह से कप्तानी नहीं की, लेकिन दूसरी पारी में वो बतौर इंपैक्ट प्लेयर ईशान किशन के साथ टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे। केकेआर के खिलाफ मैच के लिए मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया था और उन्होंने ही टॉस के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि रोहित शर्मा के पेट में इंफैक्शन है और इसकी वजह से ही उन्होंने कप्तानी नहीं करने का फैसला किया।
रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ की पारी की शुरुआत
पेट में इंफैक्शन होने के बावजूद टीम की भलाई के लिए हिटमैन रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत की। उन्होंने इस मैच में ज्यादा बड़ी पारी तो नहीं खेली, लेकिन आउट होने से पहले ईशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रोहित शर्मा ने इस मैच में 13 गेंदों पर 2 छक्के व एक चौके की मदद से 20 रन की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने भी काफी अच्छी पारी खेलते हुए 25 गेंदों पर 5 छक्के व 5 चौकों की मदद से 58 रन की मनोरंजक पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों पर पूरा किया।
किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर रोहित शर्मा के नाम
आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है। रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में 20 रन बनाए और अब इस टीम के खिलाफ उनके रन का आंकड़ा 1040 पर पहुंच गया। इस लीग में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने सीएसके के खिलाफ अब तक 1029 रन बनाए हैं जबकि केकेआर के खिलाफ ही डेविड वॉर्नर 1018 रन बनाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
आईपीएल में एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1040 रन – रोहित शर्मा बनाम केकेआर
1029 रन – शिखर धवन बनाम सीएसके
1018 रन – डेविड वार्नर बनाम केकेआर
1005 रन – डेविड वार्नर बनाम पीबीकेएस
979 रन – विराट कोहली बनाम सीएसके
977 रन – रोहित शर्मा बनाम डीसी
975 रन – विराट कोहली बनाम डीसी