आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी की और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने मुंबई के लिए 5000 रन बनाए। यही नहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने 11,000 रन भी पूरे कर लिए। रोहित शर्मा मुंबई के लिए 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने तो वहीं टी20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। टी20 क्रिकेट में ओवरऑल वो 11,000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने।

विराट कोहली के क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा

भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे पहले 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली थे और अब रोहित शर्मा ने ये कामयाबी अपने नाम कर ली और विराट कोहली के साथ इस खास क्लब में शामिल हो गए। रोहित शर्मा ने ये उपलब्धि अपने टी20 क्रिकेट करियर के 421वें मुकाबले में हासिल किया।

रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपना अर्धशतक 31 गेंदों पर पूरा करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया। हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा ने इस मैच में 37 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली। आईपीएल में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा किसी एक टीम के लिए 5000 बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इससे पहले कोहली आरसीबी के लिए ये कमाल कर चुके हैं और उन्होंने इस टीम के लिए अब तक 7162 रन बनाए हैं।

सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

11864 रन – विराट कोहली
11016 रन – रोहित शर्मा
9645 रन – शिखर धवन
8654 रन – सुरेश रैना
7272 रन – रॉबिन उथप्पा
7265 रन – एमएस धोनी

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats