आईपीएल का 16वां सीजन अपने अंतिम चरण की ओर है और दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दिल्ली के लिए इस सीजन का आगाज ही बहुत बुरा हुआ था। टीम ने शुरुआती पांच मैच गंवाए थे। साथ ही खिलाड़ियों का फार्म भी उसके बाहर होने की सबसे बड़ी वजह रही। इन सबके बीच ऋषभ पंत की कमी टीम को सबसे ज्यादा खली। ऋषभ की गैरमौजूदगी में टीम को कई विभाग में नुकसान झेलना पड़ा।
दिल्ली को खली ऋषभ पंत की कमी!
ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद आईपीएल के आगाज से पहले ही बाहर हो गए थे। ऋषभ की गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर को टीम का कप्तान बनाया गया था। ऋषभ पंत के नहीं होने से दिल्ली कैपिटल्स को तीन विभागों में उनकी कमी सबसे ज्यादा खली। आइए आपको बताते हैं कि वह तीन विभाग कौन-कौन से थे और वहां पर किन खिलाड़ियों को आजमाया गया, लेकिन वह फ्लॉप रहे।
दिल्ली को इन तीन विभागों में खली ऋषभ की कमी
- कप्तानी
ऋषभ पंत को 2021 में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिली थी। पंत के कप्तानी संभालते ही टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया था। श्रेयस की वापसी के बाद भी ऋषभ के लीडरशिप टैलेंट ने मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया था। इसी के चलते उन्हें फ्रेंचाइजी ने कप्तानी के रूप में बरकरार रखा। ऋषभ की कप्तानी में 2021 सीजन में दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी और क्वालीफायर 2 में उसे केकेआर से हार मिली थी। इसके बाद 2022 सीजन में भी ऋषभ ही दिल्ली के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने पिछले सीजन में 14 पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर अपना सफर खत्म किया था।
- मिडिल ऑर्डर में नहीं हो पाई ऋषभ की भरपाई
आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत की कमी सबसे ज्यादा बल्लेबाजी में खली। एक अच्छे लीडर के साथ-साथ इस सीजन टीम ने एक अच्छा बल्लेबाज भी खोया जो मिडिल ऑर्डर की मजबूत कड़ी था। इस सीजन में दिल्ली की टीम के अंदर मिडिल ऑर्डर का फेल्योर हर मैच में नजर आया। पृथ्वी शॉ फॉर्म में नहीं थे। सरफराज खान को भरपूर मौके नहीं मिले। ऐसे में टीम की बल्लेबाजी डेविड वार्नर पर ही निर्भर दिखी। ऋषभ पंत ने चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए लगातार रन बनाए। उनकी मौजूदगी से वार्नर पर भी दबाव कम होता था।
- विकेटकीपर और फिनिशर का भी नहीं मिला विकल्प
इस सीजन दिल्ली की टीम को विकेटकीपिंग और एक फिनिशर के रोल में भी ऋषभ पंत का विकल्प नहीं मिल पाया। पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली ने विकेटकीपिंग में तीन खिलाड़ियों को आजमाया। यह तीन खिलाड़ी सरफराज खान, अभिषेक पोरेल और फिल साल्ट हैं। यह तीनों ही खिलाड़ी पंत का विकल्प नहीं बन पाए। इसके अलावा पंत के नहीं होने पर फिनिशर की जिम्मेदारी काफी हद तक अक्षर पटेल ने निभाई, लेकिन पंत की क्षमता किसी में नहीं नजर आई। पंत एक फिनिशर के रूप में शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। ऋषभ शुरू से ही गेंदबाज पर हावी नजर आते हैं।