आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है और वो अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले रिंकू सिंह के क्रिकेटर बनने की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है, लेकिन वो चाहते हैं कि जिस तरह कि परिस्थिति का सामना उन्होंने किया है वैसा कोई और भी करे और इसके लिए उन्होंने प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
गुजरात के खिलाफ पांच गेंदों पर पांच छक्का लगाकर अपनी टीम केकेआर को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह चाहते हैं कि वो गरीब क्रिकेटरों को वो सारी सुविधा उपलब्ध करवाएं जो उन्हें प्राप्त नहीं हो पाया। रिंकू ने अपने इस सपने को साकार करने के लिए कदम बढ़ा दिया है और इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। वो गरीब बच्चों के लिए 100 बेड का हॉस्टल उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बनवा रहे हैं जिसमें क्रिकेट सीखने की इच्छा रखने वाले गरीब बच्चे रहेंगे और उन्हें रिंकू सिंह खुद ट्रेंड करेंगे।
इस हॉस्टल के बारे में रिंकू सिंह के बड़े भाई मुकुल सिंह ने कहा कि जल्दी ही 100 बेड का हॉस्टल बनकर तैयार हो जाएगा और यहां पर इतने छात्रों के रहने की व्यवस्था की गई है। रिंकू सिंह का लक्ष्य है कि जो बच्चे गरीबी की वजह से पीछे रह जाते हैं उनके इस हॉस्टल में रहने की सुविधा दी जाएगी और क्रिकेट का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। रिंकू सिंह के कोच ने न्यूइंडियन एक्सप्रेस से कहा कि वो हमेशा से ही गरीब प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के लिए हॉस्टल बनाना चाहते थे और अब उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है।
कोच ने कहा कि, रिंकू ने नए हॉस्टल की नींव तीन महीने पहले ही रख दी थी और इसमें कुल 14 रूम होंगे और सभी में 4 खिलाड़ी रुकेंगे। एक पवेलियन भी बनाया जा रहा है और वहीं अलग से टॉयलेट का भी निर्माण चल रहा है। इन खिलाड़ियों को मुफ्त में खाना और ट्रेनिंग दी जाएगी। रिंकू के बड़े भाई का कहना है कि, वो अपने भाई के सपने को देखकर काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने कहा कि हम एक साथ सिलेंडर डिलीवर किया करते थे। मैं और मेरा पिता नहीं चाहते थे कि रिंकू भी ऐसा करे और हम चाहते थे कि बस वो क्रिकेट पर फोकस करे, लेकिन अब उसने हमें गरीबी से बाहर निकाला है और ऐसे में हमने फैसला किया है कि हम गरीब क्रिकेटरों के लिए हॉस्टल बनाएंगे।