Sunrisers Hyderabad Release Kane Williamson Ahead Of IPL 2023 Mini Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2015 से काव्या मारन (Kaviya Maran) के मालिकाना हक वाली फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे।
केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आईपीएल में 36.22 के औसत और 126.03 के स्ट्राइक रेट से 2101 रन बनाए हैं। केन विलियमसन ने सनराइजर्स के लिए 76 मैच खेले। उन्होंने इनमें से 46 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली। हालांकि, केन विलियमसन के लिए बतौर कप्तान 2022 का आईपीएल निराशाजनक रहा। विलियमसन की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) 14 में से सिर्फ 6 मैच में ही जीत हासिल कर पाई और 10 टीमों की अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही।
केन विलियमसन उन तीन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (Auction) से पहले रिटेन किया था। विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। केन विलियमसन को रिलीज करने से आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में अच्छी खासी रकम आ जाएगी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिटेन करने के लिए 14 करोड़ रुपए खर्च किए थे। केन विलियमसन रिटेन किए गए सबसे विदेशी खिलाड़ी थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने विलियमसन के अलावा अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
केन विलियमसन को अपना पहला रिटेन खिलाड़ी बनाने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का साथ खो दिया था। राशिद खान (Rashid Khan) फर्स्ट रिटेंशन पिक बनना चाहते थे। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने शीर्ष क्रम के एंकर और कप्तान के रूप में विलियमसन के कौशल की सराहना की। डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में केन विलियमसन ने सनराइजर्स को 2018 में आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) उस सीजन आईपीएल (Indian Premier League) में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे। विलियमसन ने 52.50 के औसत और 142.44 के स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए थे। आईपीएल 2021 के बीच में जब सनराइजर्स हैदराबाद और डेविड वॉर्नर के रिश्तों में बीच में खटास आ गई, तब फ्रैंचाइजी ने विलियमसन को अपना पूर्णकालिक कप्तान बनाया था।