Mayank Agarwal and DJ Bravo Released: पंजाब किंग्स (PBKS) ने मंगलवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी से पहले अपने पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज (Mayank Agarwal Released) कर दिया। अग्रवाल का आईपीएल 2022 (IPL 2022) बल्लेबाजी प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन भी काफी रहा। मजबूत टीम होने के बावजूद मयंक की कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 में छठे स्थान पर रही। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अगुआई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (DJ Bravo) को रिलीज कर दिया है। वह फ्रेंजाइजी के साथ 11 साल से थे।
शिखर धवन होंगे पंजाब किंग्स के कप्तान
मयंक के साथ-साथ वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ, प्रेरक मांकड़, रितिक चटर्जी और इशान पोरे, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल और संदीप शर्मा को भी रिलीज किया है। जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा और लियाम लिविंगस्टोन को रिटेन किया गया है। स्मिथ और अग्रवाल के बाहर करने से पंजाब के पर्स में 18 करोड़ रुपये है। शिखर धवन ने हाल ही में आगामी आईपीएल सीजन के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर मयंक की जगह ली है। फ्रेंचाइजी ने मयंक को आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
ड्वेन ब्रावो रिलीज
चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 के लिए होने वाली मिनी नीलामी से पहले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और टी20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को रिलीज कर दिया है। ब्रावो को 2022 सीजन से पहले मेगा-नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने वापस खरीदा थ। मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर में रुचि दिखाई थी।
ब्रावो का करियर
आखिर में चेन्नई ने 4.4 करोड़ रुपये में ड्वेन ब्रावो को अपने साथ जोड़ा। ब्रावो ने पिछले सीजन में सीएसके के लिए 10 मैच खेले और 16 विकेट चटकाए। चार बार की आईपीएल चैंपियंस तालिका में मुंबई इंडियंस से पहले 9वें स्थान पर रहे। अपने आईपीएल करियर के दौरान ब्रावो ने 161 मैच खेले और 183 विकेट लिए। उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 1560 रन बनाए हैं।