IPL 2023 RCB vs RR: आरसीबी ने आईपीएल 2023 के 32वें मैच में विराट कोहली की कप्तानी में राजस्थान जैसी मजबूत टीम को 7 विकेट से हरा दिया। कोहली की कप्तानी में ये इस टीम की लगातार दूसरी जीत रही। इससे पहले कोहली ने पंजाब के खिलाफ इस टीम को 24 रन से जीत दिलाई थी। विराट कोहली ने बताया था कि उन्हें टीम की कप्तानी कुछ मैचों में करने के लिए कहा गया था और अब उन्होंने लगातार दो जीत दर्ज करके बता दिया कि उनकी कप्तानी की धार अभी कुंद नहीं हुई है।
आरसीबी ने दोनों मैचों में डिफेंड किया अपना स्कोर
विराट कोहली राजस्थान के खिलाफ बतौर बल्लेबाज नहीं चल पाए, लेकिन कप्तानी उनकी शानदार रही। उनका फील्ड प्लेसमेंट, गेंदबाजी में बदलाव से लेकर अन्य सभी फैसले टीम के हक में रहा और राजस्थान की मजबूत बल्लेबाजी क्रम जीत के लिए मिले लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। इस मैच में आरसीबी ने 189 रन बनाए थे, लेकिन राजस्थान की टीम 182 रन तक ही पहुंच पाई। वहीं इससे पहले पंजाब के खिलाफ आरसीबी ने 174 रन बनाए थे और इस स्कोर को भी डिफेंड करने में सफल रही थी।
विराट कोहली ने मैक्सी, डुप्लेसिस और सिराज की तारीफ की
जीत के बाद विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल और फॉफ डुप्लेसिस की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैक्सी और प्लेसिस ने बल्लेबाजी की वो शानदार काउंटर अटैक था जिसने सबसे बड़ा अंतर पैदा किया। इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया था और शतकीय साझेदारी भी की थी। वहीं मो. सिराज के बारे में कोहली ने कहा कि मैं उनके लिये सुपर हैप्पी हूं। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वो कमाल का रहा है और यही कारण है कि पर्पल कैप उनके पास है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।
संजू ने बताया आरसीबी के खिलाफ क्यों हारे
आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की टीम को 7 रन से करीबी हार मिली और इसके बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि मुझे लगता है कि इस मैदान पर जब आप खेलते हैं तो एक ओवर में 10, 12 या 13 रन चेज करने लायक होता है। ये गति प्राप्त करने के बारे में है और आम तौर पर हेटमायर हमारे लिए ऐसा करते हैं, लेकिन हमारे लिए ये एक ऑफ-डे था। अब हम अगले मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे।
| IPL Teams 2023 |
| IPL 2023 Schedule |
| IPL Points Table |
| IPL Stats |
